कारक किसे कहते हैं? कारक की परिभाषा, भेद, चिह्न और उदाहरण हिन्दी में नोट्स- Karak Kise Kahate Hain? Karak Ki Paribhasha, Bhed, Chinh Aur Udaharan(What are the factors? Definition, distinction, symbol and example of factor notes in hindi )
Hello दोस्तों आज हम आपको कारक किसे कहते हैं, कारक के भेद, परिभाषा, और उदाहरण इत्यादि बताएंगे। आप सिर्फ बने रहे इस लेख पर। Contents कारक किसे कहते हैं? कारक की परिभाषा, भेद, चिह्न और उदाहरण । कारक किसे कहते हैं? जो शब्द वाक्यों में संज्ञा व सर्वनाम शब्दों का आपस में सम्बंध स्थापित करता हो या दर्शाता हो तथा जो सम्बंध को दर्शाता वह कारक कहलाता हैं। जैसे:- श्याम ने पढ़ाई पूरी कर दी है।(कारक चिन्ह है।) कारक के भेद (1). कर्ता कारक (2). कर्म कारक (3). करण कारक (4). संप्रदान कारक (5). अपादान कारक (6). सम्बंध कारक (7). अधिकरण कारक (8). संबोधन कारक (1). कर्ता कारक जिस वाक्य में क्रिया करने वाले का बोध होता हो उसे कर्ता कारक कहते हैं तथा कर्ता कारक का विभक्ति चिन्ह ' ने ' है। जैसे:- राम ने खाना खाया। [ राम (कर्ता),' ने 'कर्ता कारक] (2). कर्म कारक जिन वाक्यों में जो शब्द क्रिया को प्रभावित करता है वह कर्म कारक कहलाता है तथा कर्म कारक का विभक्ति चिन्ह ' को ' है। जैसे:- राम को फल अच्छे लगते हैं।(कर्म कारक) (3). करण कारक जिन वाक्यों में किसी साधन से...